Photo Credit: Archana's Kitchen[/caption]
सामग्री:
- 4 आलू (छीलकर कद्दूकस किए हुए)
- 2 टेबलस्पून सिघाड़े/ कुट्टू का आटा
- सेंधा नमक स्वादानुसार
- 2-3 हरी मिर्च ( कटी हुई)
- 2 टेबलस्पून हरा धनिया (कटा हुआ)
- सेंकने के लिए घी/तेल
- सेंकने के लिए घी/तेल को छोड़कर सारी सामग्री मिक्स कर लें.
- नॉनस्टिक तवे पर घी/तेल लगाकर आलू वाला मिश्रण फैलाएं.
- धीमी आंच पर पैनकेक को दोनों तरफ से सेंक लें.
- दही या चाय के साथ गरम-गरम पैनकेक सर्व करें.
Link Copied
