Close

नो बेक चीज़केक (No Bake Cheese Cake)

Cheese Cake

नो बेक चीज़केक (No Bake Cheese Cake)

सामग्री: क्रस्ट के लिए: 1 पैकेट  डायजेस्टिव बिस्किट्स, 1/4 कप बटर. फिलिंग के लिए: 1 कप क्रीम चीज़, 1 कप कंडेंस्ड मिल्क, आधा कप फेंटी हुई क्रीम, 1 टेबलस्पून नींबू का रस, 1 टेबलस्पून जिलेटिन (गुनगुने पानी में 5 मिनट तक भिगोकर रखें), आधा कप पानी निथारा हुआ दही. टॉपिंग के लिए: स्ट्रॉबेरी क्रश. गार्निशिंग के लिए: थोड़ी-सी पुदीने की पत्तियां. विधि: बिस्किट्स को पॉलीबैग में डालकर बेलन से क्रश कर लें. क्रस्ट बनाने के लिए बिस्किट का चूरा और बटर को फेंटकर चिकनाई लगे टिन में फैलाएं. फ्रिज में 3-4 घंटे तक रखें. गुनगुने पानी में 5 मिनट तक जिलेटिन को भिगोकर रखें. पैन में डालकर पिघलाएं. ब्लेंडर में क्रीम को पल्फी होने तक फेंटे. फिर फिलिंग की बची हुई सारी सामग्री डालकर क्रीमी होने तक फेंटें. इस मिश्रण को क्रस्ट पर फैलाएं. क्रश्ड स्ट्रॉबेरी से टॉपिंग करके पुदीना पत्ती से सजाएं. फ्रिज में घंटे तक सेट होने के लिए रखें. https://www.youtube.com/watch?v=s_vL344B3hg

Share this article