- 500 ग्राम मटन कीमा
- 2 आलू (उबले व मैश किए हुए)
- पेस्ट (1 इंच का अदरक का टुकड़ा-8 कलियां लहसुन की-5 हरी मिर्च- सबको मिलाकर पीस लें)
- 1 प्याज़ (बारीक़ कटा हुआ)
- 1-1 टीस्पून जीरा पाउडर और गरम मसाला पाउडर
- थो़ड़ा-सा हरा धनिया और पुदीना (दोनों बारीक़ कटे हुए)
- 2 ब्रेड का चूरा (कबाब में मिलाने के लिए)
- 2 ब्रेड का चूरा (लपेटने के लिए)
- आधा कप फेंटी हुई मलाई
- नमक स्वादानुसार
- 3 टीस्पून टोमैटो सॉस
- 4 फेंटे हुए अंडे
- तलने के लिए तेल
- 3 इंच का टुकड़ा नारियल, 2-2 कलियां लहसुन की और हरी मिर्च, थोड़ा-सा पुदीना और हरा धनिया, 1 टीस्पून जीरा, नमक स्वादानुसार- सबको मिलाकर पीस लें.
- पैन में कीमा, अदरक-लहसुन-हरी मिर्च का पेस्ट, प्याज़, नमक और थोड़ा-सा पानी डालकर कीमे के नरम होने तक उबालें.
- पानी को पूरी तरह सुखाकर आंच से उतार लें.
- ठंडा होने पर आलू, ब्रेड, जीरा पाउडर, गरम मसाला पाउडर, हरा धनिया, पुदीना और मलाई को अच्छी तरह मिलाकर 2 भागों में बांटें.
- एक भाग में टोमैटो सॉस और दूसरे में हरी चटनी मिलाएं.
- टोमैटो वाले भाग से छोटे-छोटे बॉल्स बनाएं.
- अब चटनी वाला मिश्रण हथेली पर रखकर टोमैटो बॉल्स को कवर करते हुए ओवल शेप में कबाब बनाएं.
- सारे कबाब इसी तरह से बना लें.
- अंडे के घोल में डुबोकर ब्रेड के चूरे में लपेट लें.
- कड़ाही में तेल गरम करके कबाब को सुनहरा होने तक तल लें.
- शेज़वान चटनी के साथ सर्व करें.
Link Copied