वीकेंड पर नॉन वेज स्नैक्स और मेनकोर्स खाने का मूड नहीं है, तो आप चिकन आल्मंड सूप भी ट्राई कर सकते हैं. चिकन, बटर और क्रीम का फ्लेवर आपको बेहद पसंद आएगा. यह सूप बनाने में भी बहुत आसान है, तो फिर रेस्टोरेंट जाने की बजाय घर पर ही बनाए ये चिकन सूप. हम यहां पर बता रहे हैं चिकन सूप बनाने की विधि:
सामग्री:
1 चिकन ब्रेस्ट टुकड़ों में कटा हुआ
1 गाजर बारीक़ कटी हुई
1 प्याज़ बारीक़ कटा हुआ
1 स्टेक मीट का टुकड़ा
25 ग्राम आटा
25 ग्राम बटर
50 ग्राम क्रीम
गार्निशिंग के लिए पार्स्ले के पत्ते बारीक़ कटे हुए, बारीक़ कटे बादाम व सर्व करने के लिए गार्लिक ब्रेड