Close

पनीर ख़ुशरंग – Paneer glaze

Paneer glaze

पनीर ख़ुशरंग - Paneer glaze

सामग्री: 300 ग्राम पनीर (टुकड़ों में कटा हुआ), आधी शिमला मिर्च (मोटी स्लाइसेस में कटी हुई), आधा प्याज़ (पतली स्लाइसेस में कटा हुआ, 1 टीस्पून पीली मिर्च पाउडर, आधा-आधा टीस्पून जीरा, इलायची पाउडर और गरम मसाला पाउडर, 10 मि.ली. तेल, 150 ग्राम काजू का पेस्ट, नमक स्वादानुसार, थोड़ा-सा कालीमिर्च पाउडर, आधा-आधा टीस्पून अदरक का पेस्ट और लहसुन का पेस्ट. विधि: पैन में तेल गरम करके जीरा का छौंक लगाएं. प्याज़ और अदरक-लहसुन का पेस्ट मिलाकर सुनहरा होने तक भूनें. शिमला मिर्च और कालीमिर्च पाउडर डालकर शिमला मिर्च के नरम होने तक भून लें. काजू का पेस्ट, पीली मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर, इलायची पाउडर और नमक डालकर भून लें. मसाले के तेल छोड़ने पर पनीर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें. ढंककर 5-7 मिनट तक पकाएं. आंच से उतारकर तंदूरी नान या रूमाली रोटी के साथ गरम-गरम सर्व करें.

Share this article