Close

पार्टी एपेटाइज़र: चीज़-कॉर्न बाइट्स (Party Appetizer: Cheese-Corn Bites)

पार्टी के लिए रेडीमेड एपेटाइज़र ख़रीदने की बजाय अब घर पर ट्राई करें ये चीज़-कॉर्न बाइट्स (Cheese-Corn Bites). आपके द्वारा ट्राई किए हुए ये बाइट्स सबको बहुत पसंद आएंगे. ये बाइट्स खाने में जितने टेस्टी हैं, बनाने में उतने ही आसान भी. तो ज़रूर ट्राई करें ये पार्टी एपेटाइज़र. Cheese-Corn Bites सामग्रीः
  • 2 कप उबले कॉर्न
  • 2 टीस्पून बटर
  • आधा कप बारीक़ कटा टमाटर
  • थोड़ा-सा कद्दूकस किया हुआ चीज़
  • 2 टीस्पून शेज़वान सॉस
  • नमकीन बिस्किट्स
  • थोड़ी सी कटी हुई सेलरी
और भी पढ़ें: ग्रिल्ड टोमैटो क्रोस्टीनी विधिः
  • कड़ाही में बटर गरम करके टमाटर डालकर भूनें.
  • शेज़वान सॉस और उबले कॉर्न डालकर भूनें.
  • आंच से उतारकर इसमें चीज़ और सेलरी मिलाएं.
  • इस मिश्रण को बिस्किट के ऊपर रखें, ऊपर से सेलरी और सॉस का डॉट बनाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: स्पाइसी मैक्सिकन टार्ट [amazon_link asins='B073PB8Q6S,B01N3XVXR9,B00TZIHC6I,B01MRLSVJR' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='c31fd8f6-f1dd-11e7-9638-0d94e4fad559']

Share this article