Close

पार्टी आइडियाज़: कोरमा राइस (Party Ideas: Korma Rice)

वैसे तो आपने वेज पुलाव और बिरयानी के अलग-अलग फ्लेवर ट्राई किए होंगे, लेकिन हम यहां पर आपको बता रहे, वेज कोरमा राइस के बारे में. बासमती राइस, मिक्स वेजीटेबल्स, दूध, फ्रेश क्रीम और काजू-खसखस का फ्लेवरवाले कोरमा राइस को बनाने में थोड़ा अधिक समय लगता है, लेकिन इसका टेस्ट आपको लाजवाब कर देगा. Korma Rice सामग्री: राइस के लिए: डेढ़ कप बासमती चावल (भिगोया हुआ), 2 टेबलस्पून घी, 2-2 हरी इलायची, तेजपते और लौंग, दालचीनी का 1 टुकड़ा, नमक स्वादानुसार, चुटकीभर हल्दी पाउडर. काजू-खसखस पेस्ट के लिए: 1-1 टेबलस्पून काजू और खसखस, 2 टीस्पून पानी- सबको मिलाकर पीस लें. कोरमा के लिए:
  • डेढ़ कप मिक्स वेजीटेबल्स
  • 2 टेबलस्पून घी
  • 1 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
  • 1 हरी इलायची, आधा कप प्याज़ (कद्दूकस किया हुआ)
  • 1-1 टीस्पून धनिया पाउडर और लाल मिर्च पाउडर
  • 3/4 कप टमाटर (ब्लांच करके कटे हुए)
  • आधा कप दूध
  • 1 टेबलस्पून फ्रेश क्रीम
  • नमक स्वादानुसार
अन्य सामग्री: 2 टीस्पून घी, 2 टेबलस्पून दूध. और भी पढ़ें: राइस कॉर्नर: पनीर फ्राइड राइस (Rice Corner: Paneer Fried Rice) विधि: राइस के लिए:
  • पैन में घी गरम करके सारे साबूत मसाले डालकर ख़ुशबू आने तक भून लें.
  • भिगोया हुआ चावल, नमक, हल्दी पाउडर और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर 8-10 मिनट तक पकाएं.
  • आंच से उतारकर ठंडा होने दें और तीन अलग-अलग भागों में बांट लें.
कोरमा के लिए:
  • पैन में घी गरम करके अदरक-लहसुन का पेस्ट, प्याज़ और हरी इलायची डालकर सुनहरा होने तक भूनें.
  • टमाटर, धनिया पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालकर भून लें.
  • मिक्स वेजीटेबल्स, नमक और आधा कप पानी डालकर नरम होने तक पकाएं.
  • काजू-खसखस का पेस्ट, दूध और फ्रेश क्रीम डालकर 1-2 मिनट तक और पकाएं.
  • आंच से उतारकर कोरमा को 2 भागों में बांट लें.
कोरमा राइस के लिए:
  • अवन को प्रीहीट कर लें. माइक्रोसेफ बाउल में घी लगाकर राइस की लेयर फैलाकर कोरमा की एक लेयर डालें.
  • दोबारा राइस डालकर कोरमा की दूसरी लेयर फैलाकर फिर राइस की लेयर फैलाएं.
  • दूध डालकर ढंक दें. प्रीहीट अवन में 180 डिग्री से. पर 15-20 मिनट तक बेक करें.
  • फिर माइक्रो हाई पर 5-7 मिनट तक बेक करें. अवन से निकालकर गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: पार्टी आइडियाज़: बिरयानी राइस (Party Ideas: Biryani Rice)

Share this article