- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
पार्टी स्टार्टर: अनियन रिंग्स (Party Starter: Onion Rings)

By Poonam Sharma in Veg , Snacks & Starters , Kids
वीकेंड पार्टी, बर्थडे पार्टी या फिर किड्स पार्टी के लिए टेस्टी और परफेक्ट स्नैक्स बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, अनियन रिंग्स (Onion Rings) आप के लिए बेस्ट ऑप्शन है. ये टेस्टी स्नैक मेहमानों को जरूर पसंद आएगा, तो जरूर ट्राई करें.
सामग्री:
- 2 बड़े प्याज़ (गोल स्लाइस में कटे हुए)
- 1 कप मैदा
- 1-1 टीस्पून गार्लिक पाउडर, ऑलिव ऑयल, दूध, ऑरिगेनो और कालीमिर्च पाउडर
- आधा टीस्पून बेकिंग पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- आधा-आधा कप ब्रेड का चूरा और पानी
- तलने के लिए तेल
विधि:
- तलने के लिए तेल, अनियन रिंग्स और ब्रेड क्रम्ब्स को छोड़कर सारी सामग्री को मिलाकर गाढ़ा घोल बनाएं.
- प्याज़ की स्लाइस में से एक-एक रिंग को अलग कर लें.
- अब एक-एक रिंग को घोल में डुबोकर ब्रेड के चूरे में लपेट लें और गरम तेल में सुनहरा और क्रिस्पी होने तक तल लें.
- टोमेटो सॉस के साथ सर्व करें.
और भी पढें: पार्टी स्टार्टर: तंदूरी मशरूम (Party Starter: Tandoori Mushroom)