Close

पॉप्युलर स्नैक्स: गुजराती फूलवड़ी (Popular Snacks: Gujarati Phoolwadi)

कुरकरे और चटपटे स्नैक्स का मज़ा लेना, तो अब घर पर ही ट्राई करें ये गुजराती फूलवड़ी. यह गुज़रात का ट्रेडशिनल स्नैक्स है, जिसे त्योहारों के अवसर पर बनाया जाता है. इस स्नैक्स का मज़ा आप चाय के साथ तो ले ही सकते हैं, साथ इसे बनाकर सफर में भी ले जा सकते हैं. Gujarati Phoolwadi photo courtesy: https://www.flavorsofmycity.com/fulwadi सामग्री:
  • 1 कप बेसन
  • 1 टीस्पून धनिया पाउडर
  • आधा-आधा टीस्पून सौंफ, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, अजवायन और स़फेद तिल
  • 2 टीस्पून दही
  • डेढ़ टीस्पून शक्कर
  • नमक स्वादानुसार
  • तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: साउथ इंडियन स्नैक्स: मुरुक्कू (South Indian Snack: Murukku) विधि:
  • बाउल में तलने के लिए तेल को छोड़कर सारी सामग्री मिलाएं.
  • 1 टीस्पून गुनगुना तेल और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर गूंध लें.
  • छोटी-छोटी लोई लेकर लंबे-लंबे रोल बनाएं.
  • कड़ाही में तेल गरम करके इनको धीमी आंच पर सुनहरा व कुरकुरा होने तक तल लें.
  • आंच से उतारकर ठंडा होने दें.
  • फिर एयर टाइट कंटेनर में भरकर रख दें.
और भी पढ़ें: क्रंची फ्लेवर: मूंग दाल नमकीन (Crunchy Flavour: Moong Dal Namkeen)  

Share this article