- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
पॉप्युलर स्नैक्स: मैक्सिकन फ्रेंच फ्राइज़ (Popular Snacks: Mexican French Fries)

By Poonam Sharma in Veg , Snacks & Starters , THEMES , Bread Recipes
किट्टी पार्टी, बर्थ डे पार्टी या वीकंड पर कुछ बेक्ड स्नैक्स ट्राई करना चाहती हैं, तो मैक्सिकन फ्रेंच फ्राइज़ (Mexican French Fries) बना सकते हैंं. इंस्टेंट और क्विक बनने वाला यह स्नैक्स बच्चों और बड़ों को बेहद पसंद आता है. तो क्यों फिर क्यों आज ही ट्राई किया जाए.
सामग्री:
- 2 किलो आलू
- 2-2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, गार्लिक पाउडर और ऑरिगेनो
- डेढ़ टीस्पून पैपरिका
- नमक व कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
- 6 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल
और भी पढ़ें: मॉनसून स्नैक्स: यम फ्राइज़ विद किलेंट्रो डिप (Monsoon Snacks: Yam Fries With Cilantro Dip)
विधि:
- अवन को 425 डिग्री फेरेनहाइट पर प्रीहीट करें.
- बेकिंग शीट पर बेकिंग पेपर लगाकर अलग रखें. आलुओं को आधे इंच मोटे व लंबे स्लाइसेस में काट लें.
- इसमें लाल मिर्च पाउडर, गार्लिक पाउडर, ऑरिगेनो, पैपरिका, नमक, कालीमिर्च पाउडर और ऑलिव ऑयल मिलाकर टॉस करें.
- इन्हें बेकिंग शीट में फैलाकर प्रीहीट अवन में 15 मिनट तक बेक करें.
- आलुओं को अवन से निकालकर दूसरी तरफ़ पलटें.
- दोबारा अवन में रखकर क्रिस्पी होने तक बेक करें.
- टोमैटो कैचअप के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: मॉनसून स्नैक्स: मोज़रेला चीज़ स्टिक्स (Monsoon Snacks: Mozzarella Cheese Sticks)
Summary
Recipe Name
Mexican French Fries (मैक्सिकन फ्रेंच फ्राइज़)
Author Name
Meri Saheli Hindi Magazine
Published On