रोज़-रोज़ के बोरिंग लंच या मेनकोर्स से बोर हो गए हैं और कुछ नया ज़ायका ट्राई करना चाहते हैं, तो यह बेस्ट रेसिपी (Methi-Mangodi). आप चाहें तो इसे त्योहारों या पार्टी के अवसर पर भी बना सकते हैं. यह रेसिपी राजस्थान की लोकप्रिय रेसिपी है, जो बनाने में बेहद आसान है.
सामग्री:
1 गड्डी मेथी (कटी हुई)
आधा कप मंगोड़ी (रेडीमेड)
2 टेबलस्पून तेल
1-1 टीस्पून मिक्स साबूत गरम मसाला और लाल मिर्च पाउडर