Close

राइस कॉर्नर: कॉर्न-पनीर राइस (Rice Corner: Corn-Pulao Rice)

चावल, कॉर्न, पनीर और साबूत मसालों के फ्लेवर वाला यह लज़ीज़ पुलाव खाने में जितना टेस्टी होता है. बनाने में भी उतना आसान है. झटपट बनने वाले इस पुलाव आप पार्टी और फेस्टिवल टाइम पर भी बना सकते हैं. Corn-Pulao Rice सामग्री:
  • 1 कप बासमती चावल
  • आधा टीस्पून जीरा
  • 3 लौंग
  • 1 इंच दालचीनी का टुकड़ा
  • 2 सूखी लालमिर्च
  • चुटकीभर हींग
  • 1 कप कॉर्न
  • डेढ़ कप पानी
  • 1 टेबलस्पून कालीमिर्च पाउडर
  • आधा कप पनीर (टुकड़ों में कटा हुआ)
  • 2 टेबलस्पून तेल
  • स्वादानुसार नमक
विधि:
  • चावल को धोकर 20 मिनट के लिए भिगोएं.
  • अब कुकर में तेल गरम करके जीरा, लौंग, दालचीनी, सूखी मिर्च और हींग डालें.
  • कॉर्न डालकर 2 मिनट के लिए भूनें.
  • फिर भिगोया हुआ चावल डालें.
  • पानी, स्वादानुसार नमक और कालीमिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं और कुकर बंद करके 1 सीटी होने तक पकाएं.
  • आंच से उतार लें, थोड़ा ठंडा होने पर इसमें पनीर के टुकड़े मिलाकर दोबारा धीमी आंच पर थोड़ी देर पकाएं.
  • गरम-गरम राइस रायता के साथ परोसें.
और भी पढ़ें: राइस कॉर्नर: मेथी पुलाव (Rice Corner: Methi Pulav)

Share this article