प्लेन राइस, हरा प्याज़ और गरम मसाला पाउडर के कॉम्बिनेशन से बना स्प्रिंग पुलाव बच्चों का फेवरेट पुलाव है. जिसे आप किड्स पार्टी के लिए बना सकते हैं या फिर टिफिन में भी दे सकते हैं. यह राइस बनाने में बहुत ही आसान है. अगर आप इंस्टेंट राइस के तौर पर कुछ बनाना चाहते हैं, तो यह आपको लिए बेस्ट ऑप्शन है, तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी राइस रेसिपी.
सामग्री:
- 3 कप पका हुआ चावल
- आधा कप कद्दूकस की हुई गाजर (इच्छानुसार)
- डेढ़ कप हरा प्याज़ और 6 हरी मिर्च (दोनों बारीक़ कटे हुए)
- 2 टीस्पून तेल
- आधा-आधा टीस्पून अदरक का पेस्ट, राई और गरम मसाला पाउडर
- नमक और नींबू का रस स्वादानुसार
और भी पढ़ें:
टोमैटो राइस
विधि:
- पैन में तेल गरम करके राई का छौंक लगाएं.
- अदरक, गाजर, हरी मिर्च और हरा प्याज़ मिलाएं.
- नमक, चावल और गरम मसाला पाउडर मिलाकर भून लें.
- नींबू का रस मिलाकर गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें:
लीलवा पुलाव
[amazon_link asins='B0714Q65H1,B01N9XVDN5,B00SWKCN96' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='ddcd4615-0a32-11e8-bc68-5b6657a83a86']