आज हम आपको बता रहे हैं भुनी हुई चना दाल और नारियल की चटनी बनाने की आसान विधि. खाने में स्वादिस्ट और इंस्टेंट बनने वाली इस चटनी को आप गरम-गरम इडली, डोसे और मेदु वड़े के साथ सर्व कर सकते हैं.
[caption id="attachment_204726" align="alignnone" width="926"]

Photo Source: The Stateman[/caption]
सामग्री: चटनी के लिए:
- 5 टेबलस्पून भुनी हुई चना दाल
- 2 टेबलस्पून कद्दूकस किया हुआ नारियल
- अदरक का 1 टुकड़ा
- 2-3 हरी मिर्च
- 4-5 टेबलस्पून पानी
छौंक के लिए:
- आधा टेबलस्पून तेल
- आधा टीस्पून राई
- थोड़े-से करीपत्ते.
विधिः
- चटनी बनाने की सारी सामग्री को मिलाकर पीस लें.
- पैन में तेल गर्म करके राई और करीपत्ते डालें.
- इस छौंक को चटनी में मिलाएं.
- इडली, डोसा या मेदु वड़े के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें:
साइड डिश: अनारदाने वाली हरी चटनी (Side Dish: Anardane Wali Hari Chutney)