जब भी कुछ लाइट और टेस्टी खाने का मन हो तो साउथ इंडियन रेसिपी अप्पम (राइस कोकोनट पैनकेक) बनाएं. ये रेसिपी हेल्दी भी है और टेस्टी भी, तो जरूर ट्राई करें ये ईजी ब्रेकफास्ट रेसिपी.
)
सामग्री:
1 कप चावल
2 कप नारियल(कदूकस किया हुआ)
3 टेबलस्पून शक्कर
आधा टीस्पून यीस्ट पाउडर
चुटकीभर नमक
विधि:
चावल को धो लें. बाउल में चावल और नारियल को 6-7 घंटे तक भिगो कर रखें.