स्पेशल चायनीज़ सलाद (Special Chinese Salad)
सामग्री: 6 आलू, नमक स्वादानुसार. ड्रेसिंग के लिए: 3 टेबलस्पून राइस वाइन (बाज़ार में आसानी से उपलब्ध), 4 टेबलस्पून तेल, 1 टेबलस्पून सोया सॉस, 1-1 टीस्पून तिल का तेल, शक्कर और लहसुन (बारीक़ कटा हुआ). अन्य सामग्री: 2 डंठल सेलरी (कटी हुई), 1-1 लाल शिमला मिर्च और सलाद का पत्ता (दोनें कटे हुए), 2 हरा प्याज़ (कटे हुए). विधि: ड्रेसिंग की सामग्री को गाढ़ा होने तक फेंट लें. ढंककर फ्रिज में रख दें. पैन में आलू, नमक और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर 20 मिनट तक उबाल लें. पानी निथारकर आलू को ठंडा होने दें. छीलकर टुकड़ों में काट लें. एक बाउल में कटे हुए आलू, बाकी की अन्य सामग्री, ड्रेसिंग वाला मिश्रण डालकर अच्छी तरह मिक्स करें और सर्व करें.
Link Copied