Close

स्पाइसी ज़ायका: रतलामी सेव (Spicy Zayka: Ratlami Sev)

सफर के लिए कुछ ड्राय नाश्ता बनाने की सोच रहे हैं, तो ये सेव रेसिपी बनाएं. इस सेव को आप हफ्तेभर तक सुरक्षित रख सकते हैं. बेसन और साबूत मसालों का चटपटा स्वाद सभी को पसंद आएगा. Ratlami Sev Dry_Breakfast_4860 सामग्रीः
  • 250 ग्राम बेसन
  • 3 टुकड़े दालचीनी के
  • 10 लौंग
  • 10 साबूत कालीमिर्च
  • आधा टीस्पून अजवायन
  • 1 टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1 टीस्पून व्हाइट मिर्च पाउडर,
  • 1 टीस्पून काला नमक
  • 1 टीस्पून हींग पाउडर
  • डेढ़ टीस्पून गरम मसाला पाउडर
  • चुटकीभर सोडा बाई कार्ब
  • 5 टेबलस्पून तेल
  • नमक स्वादानुसार
विधिः
  • दालचीनी, लौंग और कालीमिर्च को मिक्सर में पीस लें.
  • बाउल में सारी सामग्री, पिसा मसाला और आवश्यकतानुसार पानी डालकर गूंध लें.
  • चिकनाई लगे सांचे में भरकर सेव बनाएं.
  • गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें.
  • काला नमक छिड़ककर सर्व करें.
और भी पढ़ें: राइस चकली

Share this article