Close

स्पिनेच सींक पोटैटो

Spinach sink potatoes

स्पिनेच सींक पोटैटो

सामग्री: 4 आलू (उबले व मैश किए हुए), 2 टेबलस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट, 4 टेबलस्पून पालक पेस्ट, आधा-आधा टीस्पून कसूरी मेथी और नींबू का रस, 5 टेबलस्पून बेसन, 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर, नमक स्वादानुसार, आधा कप सलाद सर्विंग के लिए, तलने के लिए तेल. विधि: तलने के लिए तेल और सलाद को छोड़कर बाकी की सारी सामग्री मिक्स कर लें. हाथों पर हल्का-सा तेल लगाकर लंबे-लंबे कबाब बना लें. इन कबाब को गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें. कबाब को स्टिक पर लगाकर सलाद और टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.

Share this article