शुगर फ्री एप्रिकॉट - Sugar free Apricot
सामग्री: 1 किलो ख़ुबानी (एप्रिकॉट) बीज निकालकर उबाली हुई, आधा किलो उबली हुई किशमिश, 200-200 ग्राम पिस्ता और बादाम (दोनों बारीक़ कटे हुए), आधा कप काजू, 200 ग्राम देसी घी, थोड़ा-सा काजू पाउडर (बुरकने के लिए). विधि: ख़ुबानी और किशमिश को मैश कर लें. कड़ाही में घी गरम करके ख़ुबानी-किशमिश का पेस्ट डालकर सुनहरा होने तक भून लें. पिस्ता डालकर 1-2 मिनट तक और भून लें. आंच से उतार लें. चिकनाई लगी ट्रे में मिश्रण को फैलाकर ठंडा होने के लिए रखें. टुकड़ों में काटकर बादाम और काजू से सजाकर सर्व करें.
Link Copied