- 1-1 कप पानी, रसबेरी और शक्कर
- डे़ढ़ कप पीच (बीज निकालकर कटे हुए)
- 3-4 ब्लैक टी बैग्स
- 8 कप पानी
- पैन में पानी, रसबेरी, पीच और शक्कर डालकर गरम करें.
- उबाल आने पर आंच धीमी करें.
- शक्कर के अच्छी तरह पिघलने तक पकाएं.
- आंच से उतार लें.
- ढंककर 25-30 मिनट तक रखें.
- छलनी से छान लें.
- रसबेरी और पीच को अच्छी तरह से मैश करें.
- इस पल्प को ठंडा करने के लिए फ्रिज में रखें.
- चाय बनाने के लिए पैन में पानी और टी बैग डालकर 3-4 मिनट तक उबाल लें.
- छानकर फ्रिज में ठंडा करने के लिए रखें. 1 घंटे बाद जब ब्लैक टी और रसबेरी-पीच पल्प ठंडा हो जाए, तो उन्हें फ्रिज से निकाल लें.
- कप में ब्लैक टी डालकर फ्रूट सिरप मिलाएं.
- ठंडा-ठंडा पीएं.
Link Copied