- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
समर फ्लेवर: पपाया-स्ट्रॉबेरी स्मूदी (Summer Flavour: Papaya-Strawberry Smoothie)

By Poonam Sharma in Veg , All , Drink-Beverage , Kids
गर्मियों के मौसम में ठंडा-ठंडा कूल-कूल सॉफ्ट ड्रिंक मिल जाए, तो सारी थकान दूर हो जाती है और ख़ुद को भी फ्रेश फील होता है. इसलिए हम यहां पर बता रहे हैं, पपाया-स्ट्रॉबेरी स्मूदी (Papaya-Strawberry Smoothie) बनाने की आसान विधि, जिसे पीकर आपकी सारी थकान मिनटों में गायब हो जाएगी. आप चाहें तो इसे पार्टी ड्रिंक के तौर पर भी सर्व कर सकती हैं.
सामग्री:
- 3/4 कप पपीता (कटा हुआ)
- आधा कप स्ट्रॉबेरी (कटी हुई)
- 1 टीस्पून शहद
- आधा कप कंंडेंस्ड मिल्क
- आधा कप दही
- 1/3 कप आइस क्यूब्स
- गार्निशिंग के लिए नींबू के 2 स्लाइसेस
और भी पढ़ें: मैंगो मैजिक: मैंगो-पाइनेप्पल स्मूदी (Mango Magic: Mango-Pineapple Smoothie)
विधि:
- थोड़े-से कटे हुए पपीता और स्ट्रॉबेरी अलग से रखें.
- स्मूदी बनाने के लिए ब्लेंडर में सारी सामग्री को मिलाकर ब्लेंड कर लें.
- ठंडा होने के लिए फ्रिज में एक-डेढ़ घंटे तक रखें.
- स्मूदी को ग्लास में डालकर बचे हुुए पपीता-स्ट्रॉबेरी के टुकड़े डालें.
- किनारे पर लेमन स्लाइसेस लगाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: मैंगो मैजिक: मैंगो एंड बनाना स्मूदी (Mango Magic: Mango And Banana Smoothie)
Summary
Recipe Name
Papaya-Strawberry Smoothie (पपाया-स्ट्रॉबेरी स्मूदी)
Author Name
Meri Saheli Hindi Magazine
Published On