- 2 कप फ्रेश हैवी क्रीम
- 1 कप शक्कर पाउडर
- आधा-आधा कप कोको पाउडर और ठंडा दूध
- 1 टेबलस्पून वेनिला एक्सट्रैक्ट
- चुटकीभर नमक
- थोड़े से कलरफुल स्प्रिंकल
- बाउल में हैवी क्रीम और शक्कर पाउडर डालकर बीटर से फ्लफी होने तक बीट करें.
- कोको पाउडर, दूध, वेनिला एक्सट्रैक्ट और नमक डालकर दोबारा बीट करें.
- मिश्रण को एयरटाइट कंटेनर में डालें और 5-6 घंटे तक फ्रीजर में रखें.
- फ्रीजर से निकालकर दोबारा मिश्रण को ब्लेंडर में डालकर ब्लेंड कर लें और एयरटाइट कंटेनर में डालकर 8-10 घंटे तक सेट होने के लिए रखें.
- कलरफुल स्प्रिंकल से गार्निश करके ठंडी-ठंडी आइसक्रीम सर्व करें.
Link Copied