वीकेंड पर कुछ अलग खाने का मूड है, तो अब रेस्टोरेंट जाने की ज़रूरत नहीं है. क्योंकि हम आपको बता रहे हैं पॉप्युलर मैक्सिकन सिज़लर (Popular Mexican Sizzler) बनाने की आसान विधि. इसे बनाने में थोड़ा अधिक समय तो लगता है, लेकिन एक बार खाने के बाद इसका स्वाद भूल नहीं पाएंगे. सामग्री:
1 शिमला मिर्च, आधा-आधा कप पनीर, ब्रोकोली और मशरूम (बड़े टुकड़ों में कटे हुए), 2-3 पत्ताागोभी के पत्ते, 2 लौंग, 1 कप भिगोया हुआ चावल, नमक, चिली फ्लेक्स व कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार, आधा टीस्पून ऑरिगेनो, पाइनेप्पल के 2 स्लाइसेस, 2 टीस्पून ऑलिव ऑयल
सॉस बनाने के लिए:
मनचाऊ सूप (रेडीमेड पैकेट), चिली फ्लेक्स, ऑरिगेनो, नमक, कालीमिर्च पाउडर (सभी स्वादानुसार), 1 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट, 1 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर (आधा कप पानी में घोला हुआ)