Close

स्वीट ट्रीट: मैंगो पेस्ट्री (Sweet Treat: Mango Pastry)

अगर आप अपने घर पर हाउस पार्टी ऑर्गनाइज़ कर रहे हैं, तो मैंगो पेस्ट्री (Mango Pastry) को अपने मेनू में ‘स्पेशल डेजर्ट’ के रूप में एड कर सकते हैं. इसका डिलीशियस फ्लेवर मेहमानों को जरूर पसंद आएगा. सामग्री:
  • 2 पके हुए आम (छोटे-छोटे क्यूब्स में कटे हुए)
  • ब्रेड की 9 स्लाइसेस (किनारे कटे हुए)
  • 1 कप चॉकलेट सॉस
  • 3 टेबलस्पून बिस्किट का चूरा
  • 1-1 कप दूध और फ्रेश क्रीम
  • 4 टेबलस्पून शक्कर
गार्निशिंग के लिए:
  • 2 टीस्पून पिस्ता (बारीक कटे हुए)
विधि:
  • बाउल में दूध, शक्कर और फ्रेश क्रीम को मिलाकर अच्छी तरह से फेंट लें.
  • इस मिक्सचर को ब्रेड पर फैलाएं. किनारे की तरफ भी क्रीमी मिक्सचर लगाकर बिस्किट का चूरा बुरकें.
  • पेस्ट्री के ऊपर चॉकलेट सॉस डालकर मैंगो क्यूब्स रखें.
  • 3-4 घंटे तक फ्रीज़र में रखें.
  • बाद में पिस्ता पाउडर बुरककर सर्व करें.
और भी पढ़ें: स्वीट ट्रीट: मैंगो आइस्क्रीम (Sweet Treat: Mango Ice cream)

Share this article