- 2 पके हुए आम (छोटे-छोटे क्यूब्स में कटे हुए)
- ब्रेड की 9 स्लाइसेस (किनारे कटे हुए)
- 1 कप चॉकलेट सॉस
- 3 टेबलस्पून बिस्किट का चूरा
- 1-1 कप दूध और फ्रेश क्रीम
- 4 टेबलस्पून शक्कर
- 2 टीस्पून पिस्ता (बारीक कटे हुए)
- बाउल में दूध, शक्कर और फ्रेश क्रीम को मिलाकर अच्छी तरह से फेंट लें.
- इस मिक्सचर को ब्रेड पर फैलाएं. किनारे की तरफ भी क्रीमी मिक्सचर लगाकर बिस्किट का चूरा बुरकें.
- पेस्ट्री के ऊपर चॉकलेट सॉस डालकर मैंगो क्यूब्स रखें.
- 3-4 घंटे तक फ्रीज़र में रखें.
- बाद में पिस्ता पाउडर बुरककर सर्व करें.
Link Copied