Close

टेस्टी एंड हेल्दी चाट: मैक्रोनी चाट (Tasty And Healthy Chaat: Macaroni Chaat)

डायट प्लान फॉलो कर रहे हैं और टेस्टी चाट खाने का मन कर रहा है, तो हेल्दी मैक्रोनी चाट बना सकते हैं. झटपट बनने वाली ये चाट खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है. सामग्री:
  • 1 कप मैक्रोनी पास्ता (उबली हुई)
  • 1/4 कप स्वीट कॉर्न (उबले हुए)
  • 1-1 प्याज़ और टमाटर (बारीक़ कटे हुए)
  • 1-1 टेबलस्पून मूंगफली (भुनी हुई)
  • हरी चटनी और इमली की खट्टी-मीठी चटनी, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, नींबू का रस और नमक स्वादानुसार
  • थोड़ी-सी बारीक़ सेव
  • थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
विधि:
  • सेव और हरे धनिया को छोड़कर सारी सामग्री को एक साथ मिलाकर टॉस करें.
  • सेव और हरे धनिया से गार्निश करके सर्व करें.

Share this article