Close

टेस्टी ब्रेकफास्ट: इंस्टेंट रवा वड़ा (Tasty Breakfast: Instant Rava Vada)

ब्रेकफास्ट में अगर ब्रेड, पोहा और परांठे खाकर बोर हो गए हैं, तो  इंस्टेंट रवा वड़ा बना सकते हैं. यह खाने में बेहद लज़ीज़ होता है. आप चाहें तो इसे ब्रेकफास्ट में ही नहीं, बल्कि बच्चों को लंच में भी दे सकते हैं. Rava Vada सामग्री:
  • 1 कप सूजी
  • आधा कप दही
  • 3 टेबलस्पून पानी
  • अदरक का 1 टुकड़ा (कटा हुआ)
  • थोड़े-से करीपत्ते
  • 2 हरी मिर्च (कटी हुई)
  • आधा टीस्पून फ्रूट सॉल्ट
  • नमक स्वादानुसार
  • तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: टेस्टी ब्रेकफास्ट: इंस्टेंट ब्रेड मेदू वड़ा (Tasty Breakfast: Instant Bread Medu Vada) विधि:

Share this article