- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
टेस्टी स्नैक्स: हरियाली कबाब (Tasty Snacks- Hariyali Kabab)

By Poonam Sharma in Veg , Snacks & Starters , THEMES , Regional Cuisine , Green , Kids , Health Recipes , Veg North Indian
हरियाली कबाब मोस्ट प्रॉप्युलर टी टाइम स्नैक्स है. हरी मटर, पालक और केला का कॉम्बीनेशन हेल्थ के लिए बहुत फ़ायदेमंद है और खाने में भी बेहद लज़ीज़. पार्टी के लिए परफेक्ट हेल्दी स्नैक्स है और बनाने में भी बहुत आसान है.
सामग्री:
ग्रीन पेस्ट बनाने के लिए:
- 1 कप हरी मटर (उबली हुई)
- 1/4 कप पुदीना
- 1/4 कप हरा धनिया
- आधा कप पालक
- 1 नींबू का रस.
अन्य सामग्री:
- 2 ब्रेड का चूरा
- 2 कच्चे केले
- 1 टीस्पून हरी मिर्च का पेस्ट
- 1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
- 1 टीस्पून भुना हुआ जीरा पाउडर
- 2 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर
- नमक स्वादानुसार
सजावट के लिए:
- काजू आधे कटे हुए
विधि:
- ग्रीन पेस्ट बनाने की सारी सामग्री को मिक्स कर लें.
- मिक्सर में डालकर बारीक़ पीस लें.
- ग्रीन पेस्ट में अन्य सामग्री मिक्स करें.
- थोड़ा-सा मिश्रण लेकर गोल व चपटे कबाब बनाएं.
- काजू के टुकड़े से सजाकर तेल में तलें.
- हरी चटनी के साथ गरम-गरम सर्व करें.
नोट:
- हरे-भरे कबाब को तलने की जगह नॉनस्टिक पैन में क्रिस्पी होने तक सेंक भी सकते हैं.