Tea Time Snacks- Onion Rings
घर आए मेहमानों के लिए कुछ इंस्टेंट और टेस्टी स्नैक्स ट्राई करना चाहते हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन है. सामग्री: - 2 प्याज़ (पतले व गोलाई में कटे हुए). घोल के लिए: - 1 कप मैदा - 2 टेबलस्पूून कॉर्नफ्लोर - 2 टेबलस्पूून सूजी - आधा टेबलस्पूून बेसन - 1 टीस्पूून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट - 1 टीस्पूून विनेगर - चुटकीभर बेकिंग पाउडर - नमक स्वादानुसार - पानी आवश्यकतानुसार. बुरकने के लिए: - चाट मसाला स्वादानुसार. विधि: - घोल की सामग्री को मिक्स कर लें. - प्याज़ की स्लाइस को घोल में डुबोकर गरम तेल में क्रिस्पी होने तक डीप फ्राई करें. - चाट मसाला बुरककर सर्व करें.
Link Copied