- 1 कप पालक, 7-8 कलियां लहसुन की, 1 टेबलस्पून प्याज़, 10 मशरूम (सभी बारीक़ कटे हुए),
- 1 टेबलस्पून इटालियन सीज़लिंग, आधा कप चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- नमक व कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
- ब्रेड की 6 स्लाइसेस (किनारे कटे हुए)
- 2 टेबलस्पून तेल
- पैन में 1 टेबलस्पून तेल गरम करके लहसुन को सुनहरा होने तक भून लें.
- प्याज़ डालकर नरम होने तक भून लें.
- मशरूम और पालक डालकर मशरूम के नरम होने तक पकाएं.
- इटालियन सीज़लिंग, नमक व कालीमिर्च पाउडर डालकर 1-2 मिनट तक भून लें.
- पानी सूखने पर आंच से उतार लें.
- ब्रेड की स्लाइसेस को बेलन से बेलकर पतला कर लें. 1 स्लाइस पर मशरूम-पालक का मिश्रण फैलाएं.
- कद्दूकस किया हुआ चीज़ बुरककर ब्रेड को रोल करें.
- किनारों पर हल्का-सा पानी लगाकर सील करें.
- रोल को आधा इंच मोटे टुकड़ों में काट लें.
- नॉनस्टिक पैन में बचा हुआ तेल लगाकर पिनव्हील को धीमी आंच पर 1 मिनट तक सेंक लें.
- क्रिस्प होने पर उतार लें.
- टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.
Link Copied