Close

टिफिन आइडियाज़: स्पिनेच-मशरूम-चीज़ी पिनव्हील (Tiffin Ideas: Spinach-Mushroom-Cheesy Pinwheel)

रोजाना टिफिन में अपने बच्चों को अगर आप रोटी-सब्जी, ब्रेड आदि देते हुए बोर हो गए हैं और उन्हें कुछ हेल्दी और टेस्टी खिलाना चाहती है, तो ट्राई करें स्पिनेच-मशरूम-चीज़ी पिनव्हील (Spinach-Mushroom-Cheesy Pinwheel). स्पिनेच और मशरूम का फ्लेवर बेशक बच्चों को पसंद नहीं, लेकिन चीज़ होने के कारण बच्चे आसानी से खा लेगें. तो ज़रूर ट्राई करें ये टिफिन आइडिया. Spinach-Mushroom-Cheesy Pinwheel सामग्री:
  • 1 कप पालक, 7-8 कलियां लहसुन की, 1 टेबलस्पून प्याज़, 10 मशरूम (सभी बारीक़ कटे हुए),
  • 1 टेबलस्पून इटालियन सीज़लिंग, आधा कप चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
  • नमक व कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
  • ब्रेड की 6 स्लाइसेस (किनारे कटे हुए)
  • 2 टेबलस्पून तेल
और भी पढ़ें: इंडियन-मैक्सिकन फ्लेवर: अचारी आलू टाकोज़ (Indian-Mexican Flavour: Achari Aloo Tacos) विधि:
  • पैन में 1 टेबलस्पून तेल गरम करके लहसुन को सुनहरा होने तक भून लें.
  • प्याज़ डालकर नरम होने तक भून लें.
  • मशरूम और पालक डालकर मशरूम के नरम होने तक पकाएं.
  • इटालियन सीज़लिंग, नमक व कालीमिर्च पाउडर डालकर 1-2 मिनट तक भून लें.
  • पानी सूखने पर आंच से उतार लें.
  • ब्रेड की स्लाइसेस को बेलन से बेलकर पतला कर लें. 1 स्लाइस पर मशरूम-पालक का मिश्रण फैलाएं.
  • कद्दूकस किया हुआ चीज़ बुरककर ब्रेड को रोल करें.
  • किनारों पर हल्का-सा पानी लगाकर सील करें.
  • रोल को आधा इंच मोटे टुकड़ों में काट लें.
  • नॉनस्टिक पैन में बचा हुआ तेल लगाकर पिनव्हील को धीमी आंच पर 1 मिनट तक सेंक लें.
  • क्रिस्प होने पर उतार लें.
  • टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: टिफिन आइडियाज़: फज़िटास (Tiffin Ideas: Fajitas)

Share this article