Close

ट्रेडिशनल साउथ इंडियन स्वीट: पाल पायसम (Traditional South Indian Sweet: Pal Payasam)

ट्रेडिशनल स्वीट खाने का मूड है, तो ट्राई करें ये पॉप्युलर साउथ इंडियन डेर्जट. यह स्वीट रेसिपी अमूनन पोंगल, ओणम पर बनाई जाती है. यदि आप भी तयोहारों के अवसर पर कुछ नया एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं, तो ज़रूर ट्राई करें ये स्वीट रेसिपी. Pal Payasamसामग्री:
  • 2 लीटर दूध
  • 2 कप शक्कर
  • ढाई टीस्पून चावल
  • 6 बादाम (भिगोकर छिलके निकालकर काट लें)
  • थोड़े-से काजू और किशमिश
  • चुटकीभर दालचीनी पाउडर
  • 2 टेबलस्पून घी
और भी पढ़ें: साउथ इंडियन सक्काराई पोंगल  [amazon_link asins='B00NXI80YY,B01LIGQASU,B0191L38DE,B018M07LCY,B072XF7PH4,B075Z2P6BW' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='c6411a82-ad9f-11e7-8b05-373c15e8c7e8'] विधि:
  • पैन में घी गर्म करके काजू, किशमिश और चावल डालकर ब्राउन होने तक भूनें.
  • एक अन्य पैन में दूध उबालकर भुनी हुई सारी सामग्री डालकर धीमी आंच पर पकाएं.
  • बीच-बीच में चलाती रहें.
  • चावल के पकने पर शक्कर डालकर 4-5 मिनट तक पकाएं.
  • दालचीनी पाउडर और बादाम के टुकड़े डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.
और भी पढ़ें: साउथ इंडियन जांगिरी [amazon_link asins='B01GZM69FG,B0157FD02C,B01GZM5KAG,B01BLDXTYS,B01DRRVSZI,B01FJHV1HE' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='df3e80a2-ad9f-11e7-b2ea-f735ab0cd5b9']

Share this article