Close

वैलेंटाइन डे स्पेशल: बेक्ड कैरेमल योगर्ट (Valentine Day Special: Baked Caramel Yogurt)

वैलेंटाइन डे के दिन अपने पार्टनर के लिए बनाए ये स्पेशल डिश और उन्हें स्पेशल फील कराएं. आज के दिन अपने हाथों से बनाई हुई इस डिश को खाकर वे आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे. Caramel Yogurt सामग्री:
  • 1 कप योगर्ट
  • 1 कैन कंडेंस्ड मिल्क
  • आधा लीटर दूध
  • 1 टेबलस्पून वेनीला एसेंस
  • 1-1 चुटकी दालचीनी पाउडर और जायफल पाउडर
  • 1/4 कप शक्कर
विधि:
  • अवन को 200 डिग्री फेरेनहाइट पर प्रीहीट करें.
  • ब्लेंडर में दही, कंडेंस्ड मिल्क, इलायची-जायफल पाउडर और दूध डालकर ब्लेंड करें.
  • मिश्रण को माइक्रोवेव सेफ डिश में डालकर बेक करें.
  • अवन से निकालकर ठंडा होने दें. फ्रिज में 4-6 घंटे तक सेट होने के लिए रखें.
और भी पढें: वैलेंटाइन डे स्पेशल: चॉकलेट-वेनिला पुडिंग (Valentine Day Special: Chocolate-Vanilla Pudding)

Share this article