Close

वेजीटेबल लसानिया (Vegetable Lazania)

Lazania

वेजीटेबल लसानिया (Vegetable Lazania)

सामग्री: 4 रेडीमेड लसानिया शीट्स, 2-3 बूंदें ऑलिव ऑयल. फिलिंग के लिए: 1/4-1/4 कप प्याज़ और चीज़ सॉस, आधा-आधा कप बेक्ड बीन्स, रेड सॉस और चीज़ (कद्दूकस किया हुआ), 3 लहसुन (क्रश किए हुए), 2-2 टेबलस्पूून ऑलिव ऑयल और टोमैटो सॉस, 1/3 कप पनीर (कद्दूकस किया हुआ), 1 टीस्पूून इटालियन सिज़निंग, आधा टीस्पूून चिली फ्लेक्स, नमक स्वादानुसार. विधि: फिलिंग की सारी सामग्री को मिक्स कर लें. रेडीमेड लसानिया शीट्स को पानी में डालकर 3-4 मिनट तक उबाल लें. पानी निथारकर शीट के ऊपर फिलिंग डालें. ऊपर से चीज़ सॉस डालकर दूसरी शीट से ढंक दें. बाकी की लेयर्स भी इसी तरह बना लें. रेड सॉस, चीज़, चिली फ्लेक्स और इटालियन सिज़निंग डालें. ऑलिव ऑयल छिड़ककर प्रीहीट अवन में 160 डिग्री सें. पर चीज़ पिघलने तक बेक करें. Ingredients: 4 Readymade Ladenia Sheets, 2-3 Drops Olive Oil For filling: 1 / 4-1 / 4 cup onions and cheese sauce, half-a-half cups baked beans, red sauce and cheese (grated), 3 garlic (crushed) 2-2 tablespoons olive oil and tomato sauce, 1/3 cup paneer (grated), 1 tspun Italian seasoning, half teaspoon chili flakes, salt flavor Method: Mix all the ingredients in the filling. Put the readymade garlic sheets in water and boil them for 3-4 minutes. Insert filling on the water sprayer sheet. Put cheese sauce from top and cover it with another sheet. Make the rest of the layers the same way. Insert Red Sauce, Cheese, Chile Flex and Italian Seasoning Sprinkling olive oil and preheat oven at 160 degrees centigrade. Bake until the cheese melts.

Share this article