- 3 कप काबुली चना (भिगोया और कुकर में पकाया हुआ)
- 2 पालक की गड्डी (उबालकर, पानी निथारकर प्यूरी बना लें)
- 1/4 कप फ्रेश क्रीम
- 2 टेबलस्पून बटर
- नमक स्वादानुसार
- 1 टेबलस्पून साबूत धनिया
- 1 टीस्पून जीरा
- 3 टेबलस्पून काजू के टुकड़े
- 2-2 टुकड़े दालचीनी, लौंग और इलायची
- 2 प्याज़
- 1 टुकड़ा अदरक
- 3-4 हरी मिर्च
- 1 टीस्पून अदरक का पेस्ट
- 2 टीस्पून छोला मसाला
- आधा टीस्पून शक्कर
- 1 नींबू का रस
- थोड़ा-थोड़ा फ्रेश क्रीम, हरा धनिया और प्याज़ के स्लाइस (नमक और लाल मिर्च पाउडर में लपेटे हुए)
- मसाला पेस्ट की सामग्री को भून लें.
- इसमें सभी अन्य सामग्री मिलाएं और पीसकर पेस्ट बना लें.
- पैन में बटर गरम करके पिसे हुए पेस्ट को 2 मिनट तक भूनें.
- पालक की प्यूरी और अन्य सभी सामग्री मिलाकर 5-7 मिनट तक पकाएं.
- फ्रेश क्रीम, प्याज़ और हरा धनिया से गार्निश करें.
Link Copied