Close

विंटर बाइट: बाजरा वड़ा (Winter Bite: Bajri Vada)

बाजरी वड़ा गुजरात का ट्रेडिशनल स्नैक्स है, जो आमतौर पर सर्दियों में बनाया जाता है. क्योंकि बाजरे की तासीर गरम होती है, इसलिए स्वाद और सेहत की दृष्टि से बहुत फ़ायदेमंद होता है. इसलिए हम आपको बता रहे हैं बाजरा वड़ा बनाने की आसान विधि. Bajri Vada सामग्री:
  • 1 कप बाजरे का आटा
  • 1/4 कप गेहूं का आटा
  • 2 टीस्पून हरी मिर्च का पेस्ट
  • आधा टीस्पून अदरक का पेस्ट
  • 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
  • 1 टेबलस्पून तिल
  • आधा टीस्पून सौंफ पाउडर
  • नमक व कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
  • दही आवश्यकतानुसार
  • तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: क्रंची स्नैक्स: मैदा चकली (Crunchy Snacks: Maida Chakli) विधि:
  • सारी सामग्री (तेल छोड़कर) मिलाकर आटा गूंध लें.
  • मोटी रोटी बेलें और मनपसंद आकार में काटकर डीप फ्राई कर लें.
और भी पढ़ें:  चटपटा स्वाद: कॉर्न चिवड़ा (Chatpata Swad: Corn Chivda)

Share this article