Close

विंटर ब्रेकफास्ट- बाजरी सैंडविच रोटला (Winter Breakfast- Bajri Sandwich Rotla)

andwich Rotla

Winter Breakfast- Bajri Sandwich Rotla

अपने बोरिंग ब्रेकफास्ट का दें एक नया ट्विस्ट. ब्रेकफास्ट के तौर खाएं, यह हेल्दी बाजरी सैंडविच, जो बनाने में बहुत ही ईज़ी है सामग्रीः  आटा गूंधने के लिए: - 3 कप बाजरे का आटा - नमक स्वादानुसार - पानी आवश्यकतानुसार विधि: स्टफिंग के लिए: - 100-100 ग्राम हरी मटर, आलू, गाजर (सभी उबली और बारीक़ कटी हुई) - 2-2 प्याज़ और टमाटर (बारीक कटे हुए) - 1 शिमला मिर्च (बारीक़ कटी हुई) - 7-8 कलियां लहसुन की (कटी हुई) - 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर - 1 टीस्पून अमचूर पाउडर - 1 टीस्पून बटर - 1 टीस्पून घी - 1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर - 1 टीस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट - 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर - सेंकने के लिए घी आवश्यकतानुसार - नमक स्वादानुसार. विधि: स्टफिंग के लिए: - पैन में घी और बटर गरम करके प्याज़ और लहसुन डालकर सुनहरा होने तक भूनें. - कटे टमाटर और शिमला मिर्च डालकर नरम होने तक पकाएं. - सभी उबली हुई सब्ज़ियां, सारे मसाले और नमक मिक्स करके स्टफिंग बनाएं. - आंच से उतारकर ठंडा करें. - आटा गूंधने की सारी सामग्री को मिलाकर गूंध लें. - गुंधे आटे की लोई से रोटी बनाएं. - स्टफिंग वाला मिश्रण रखें. - दूसरी रोटी रखकर किनारों को अच्छी तरह बंद करें. - गरम तवे पर घी लगाकर रोटी को दोनों ओर से सेंकें.

Share this article