- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
विंटर ब्रेकफास्ट: ग्रीन पीज़ पैनकेक (Winter Breakfast: Green Peas Pancake)

By Poonam Sharma in Veg , THEMES , Regional Cuisine , Green , Kids , Health Recipes , Veg North Indian
सर्दियो के मौसम में गरम-गरम ब्रेकफास्ट करने का मज़ा ही अलग है और ब्रेकफास्ट भी ऐसा जो पूरी तरह से हेल्दी हो. जी हां हम बात कर रहे हैं हरी मटर से बने गरम-गरम चीले (Green Pea Pancake). अगर आप भी गरम और हेल्दी ब्रेकफास्ट करने का मूड बना रहे हैं, तो ज़रूर ट्राई करें ये हेल्दी पैनकेक.
सामग्रीः
- 2 कप हरी मटर
- 1 टीस्पून अदरक-हरी मिर्च-लहसुन का पेस्ट
- आधा टीस्पून सौंफ पाउडर
- थोड़ा-सा बारीक़ कटा हरा धनिया
- स्वादानुसार नमक
- सेंकने के लिए तेल
और भी पढ़ें: कॉर्न लॉलीज़
विधिः
- हरी मटर को बारीक़ पीस लें.
- इसमें अदरक-हरी मिर्च-लहसुन का पेस्ट, सौंफ पाउडर, बारीक़ कटा हरा धनिया और स्वादानुसार नमक मिलाएं.
- चाहें तो थोड़ा बेसन भी मिला सकती हैं.
- अब तवे पर तेल लगाकर तैयार घोल से चीले बना लें.
- दोनों तरफ़ से सुनहरा होने तक सेंककर सर्व करें.
और भी पढ़ें: मेथी-कॉर्न वड़ा
Summary
Recipe Name
विंटर ब्रेकफास्ट: ग्रीन पी पेनकेक (Winter Breakfast: Green Pea Pancake)
Author Name
Meri Saheli Hindi Magazine
Published On
Average Rating
3














Based on 7 Review(s)



