
- 4 टीस्पून ग्रीन लीव्स
- चुटकीभर केसर
- 1 छोटा टुकड़ा दालचीनी का
- 2 हरी इलायची
- 2 लौंग
- कप पानी
- 1 टेबलस्पून शक्कर
- 1/4 कप बादाम
- थोड़े-से केसर फ्लेक्स
- 1 टेबलस्पून गरम पानी में केसर फ्लेक्स को घोल लें.
- अच्छी तरह मिक्स करके अलग रखें.
- पैन में 2 कप पानी, शक्कर, दालचीनी, हरी इलायची, लौंग डालकर धीमी आंच पर 3-4 मिनट तक उबाल लें.
- फिर ग्रीन लीव्स डालकर 2-3 मिनट तक और उबालें.
- बीच-बीच में चलाते रहें.
- आंच से उतारकर छान लें.
- इसे दोबारा आंच पर रखें.
- बादाम और केसर वाला घोल डालें.
- लगातार चलाते हुए 1-2 मिनट तक गरम करें.
- आंच से उतारकर गरम-गरम सर्व करें.
Link Copied