- डेढ़ कप गेहूं का आटा
- 1-1 कप देसी घी और शक्कर पाउडर
- 1/4 -1/4 कप गोंद (खानेवाली), बादाम, काजू, कद्दूकस किया हुआ सूखा नारियल और मगज
- आधा कप मखाना
- 1 टीस्पून सौंठ पाउडर और इलायची पाउडर
- 2 टेबलस्पून किशमिश
- पैन में थोड़ा-सा घी डालकर गोंद को सुनहरा होने तक तलकर निकाल लें.
- ठंडा होने पर मिक्सी में दरदरा पीस लें.
- बचे हुए घी में बादाम-काजू को सुनहरा होने तक तलकर निकाल लें.
- बचे हुए घी में किशमिश भी तल लें.
- बादाम-काजू और किशमिश के ठंडा होने पर मिक्सी में दरदरा पीस लें.
- मखाने को धीमी आंच पर सुनहरा और कुरकुरा होने तक भूनें और ठंडा होने पर दरदरा पीस लें.
- पैन में बचा हुआ घी गरम करके गेहूं का आटा डालकर धीमी आंच पर 10 मिनट तक सुनहरा होने तक भून लें. आंच बंद करके ठंडा होने दें.
- इसी पैन में एक-एक करके सूखा नारियल और मगज भी भून लें.
- एक बड़ी थाली में भुना हुआ आटा, भुना नारियल, मगज, सौंठ पाउडर, इलायची पाउडर, शक्कर पाउडर, पिसा हुआ गोंद, बादाम-काजू-किशमिश पाउडर और मखाना पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- चिकनाई लगे हाथों से लड्डू बांध लें.
- एयर टाइट कंटेनर में भर कर रखें.
Link Copied