- 1 कप ओट्स
- आधा कप गुड़ (कद्दूकस लिया हुआ)
- 1/4 कप घी, आधा कप कटे हुए ड्राईफ्रूट्स (बादाम, किसमिस, काजू-पिस्ता)\
- 1 टीस्पून इलाइची पाउडर
- पैन में 1 टेबलस्पून घी गरम करके कटे ड्राईफ्रूट्स को भूनकर निकाल लें.
- इसी पैन में बचा हुआ घी गरम करके ओट्स को धीमी आंच पर हल्का सुनहरा होने तक भूनकर निकाल लें.
- ठंडा होने पर मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें.
- इसी पैन में गुड़ और 2 टीस्पून पानी डालकर गुड़ को पिघलाएं.
- 1-2 मिनट बाद आंच बंद कर दें.
- इसमें ओट्स पाउडर, भुने हुए ड्राईफ्रूट्स, इलाइची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- चिकनाई लगे हाथों से मीडियम साइज के लड्डू बनाएं.
Link Copied