- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
यम्मी बाइट: ब्रेड रसमलाई (Yummy Bite: Bread Rasmalai)

By Poonam Sharma in Veg , Sweets , Desserts , Sweets & Desserts
आपने ब्रेड से बने स्नैक्स और सैंडविच तो बहुत बार खाए होंगे, पर क्या आपने ब्रेड से बनी मिठाइयां कभी चखी हैं. हैरान होने की बात नहीं है. जी हां आप ब्रेड की सहायता से मिठाई भी बना सकते हैं. वो भी झटपट और आसान तरी़के से. जी हां हम यहां पर आपको बता रहे हैं ब्रेड रसमलाई (Bread Rasmalai) बनाने की आसान विधि:
सामग्री:
- 1 लीटर+2 टेबलस्पून दूध
- व्हाइट ब्रेड की 6 स्लाइसेस
- आधा किलो शक्कर
- 3 टेबलस्पून+1 टेबलस्पून गार्निशिंग के लिए कटे हुए मिक्स नट्स
- चुटकीभर केसर (1 टेबलस्पून दूध में घोला हुआ)
- 1 टीस्पून गुलाबजल (ऐच्छिक)
- आधा टीस्पून इलायची पाउडर
और भी पढ़ें: स्वीट बाइट: अंगूरी पेठा (Sweet Bite: Angoori Petha)
विधि:
- पैन में दूध गरम करें. उबाल आने पर 5 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं.
- केसर के घोल को दूध में मिलाकर आधा रह जाने तक पकाएं.
- बीच-बीच में चलाते रहें.
- शक्कर डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं.
- 3 टेबलस्पून मिक्स नट्स और इलायची पाउडर मिलाकर 5 मिनट तक पकाएं और आंच से उतार लें.
- गुलाबजल मिलाकर ठंडा होने दें.
- कटोरी/कुकीज़ कटर से ब्रेड को गोलाई में काट लें.
- बचे हुए 2 टेबलस्पून दूध में ब्रेड को 1 मिनट तक भिगोकर रखें.
- दूध से निकालकर ब्रेड को डिश में रखें.
- दूधवाले मिक्स्चर को डालकर मिक्स नट्स से गार्निश करके सर्व करें.
और भी पढ़ें: दिवाली स्पेशल स्वीट: सूजी के गुलाब जामुन (Diwali Special Sweet: Suji Ke Gulab Jamun)
Summary
Recipe Name
Bread Rasmalai (ब्रेड रसमलाई)
Author Name
Meri Saheli Hindi Magazine
Published On