- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
यम्मी बाइट: कोकोनट चॉकलेट बॉल्स (Yummy Bite: Coconut Chocolate Balls)

By Poonam Sharma in Veg , Sweets , Desserts , Sweets & Desserts
बच्चों के लिए मीठा बनाना चाहते है, तो कुछ ऐसा ट्राई करें, जो बनाने में आसान हो और टेस्टी भी. इसलिए हम यहां पर आपके लिए लाएं हैं कोकोनट चॉकलेट बॉल्स. इन चॉकलेट बॉल्स की खास बात है कि इन्हें बनाने के लिए जिन सामग्री की ज़रूरत होती है, वो सब आपके किचन में आसानी से मिल जाती है. तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी कोकोनट चॉकलेट बॉल्स.
सामग्री:
- 200 ग्राम नारियल का बुरादा
- 10 मारी बिस्किट्स (पाउडर किए हुए)
- 4 टेबलस्पून चॉकलेट पाउडर
- 150 ग्राम कंडेंस्ड मिल्क
- आधा टीस्पून वेनीला एसेंस
- आधा कप दूध
- 2 टेबलस्पून पिघला हुआ बटर
- गार्निशिंग के लिए थोड़ा-सा नारियल का बुरादा
विधि:
- बाउल में नारियल का बुरादा, बिस्किट पाउडर और चॉकलेट पाउडर मिक्स करें.
- नॉनस्टिक पैन में इस मिक्स्चर को डालें.
- कंडेंस्ड मिल्क, वेनीला एसेंस, दूध, पिघला बटर डालकर मिश्रण के एकसार होने तक भून लें.
- आंच से उतारकर ठंडा होने दें.
- चिकनाई लगे हाथों से मीडियम साइज़ के बॉल्स बनाएं. नारियल के बुरादे में लपेटकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: यम्मी बाइट: गुलकंद मूस (Yummy Bite: Gulkand Mousse)
Summary
Recipe Name
Coconut Chocolate Balls (कोकोनट चॉकलेट बॉल्स)
Author Name
Meri Saheli Hindi Magazine
Published On