- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
यम्मी बाइट: क्रैनबेरी कैंडी फज़ (Yummy Bite: Cranberry Candy Fudge)

By Poonam Sharma in Veg , Sweets , Desserts , Sweets & Desserts , Kids
ज़्यादातर लोगों को खाने के बाद मीठा खाने की क्रेविंग होती है, लेकिन जलेबी, रसगुल्ला और आइसक्रीम खाने का मन नहीं है, तो कोई बात नहीं. हम आपके लिए लाएं ईज़ी फ्यूज़न स्वीट डिश. इसे बनाना बेहद आसान है और स्वाद लाजवाब. तो फिर देर किस बात की. आज ही बनाएं और अपनों को खिलाएं.
Recipe And Photo Credit: Vishruti Nagori
सामग्री:
- 100 ग्राम व्हाइट चॉकलेट (कद्दूकस की हुई)
- 50 ग्राम कंडेंस्ड मिल्क
- आधा कप ड्राइड क्रैनबेरी
विधि :
- बाउल में व्हाइट चॉकलेट और कंडेंस्ड मिल्क को मिलाकर माइक्रोवेव में 1 मिनट तक पिघलाएं.
- माइक्रोवेव से निकालकर अच्छी तरह मिक्स करें, जब तक कि वह स्मूथ न हो जाए.
- ड्राइड क्रैनबेरी मिलाकर दोबारा मिक्स करें.
- बेकिंग ट्रे में पार्चमेंट पेपर रखकर फज़वाला मिश्रण फैलाएं और 1 घंटे तक सेट होने के लिए रख दें.
- बाद में मनचाहे शेप में काट लें और सर्व करें.
और भी पढ़ें: यम्मी बाइट: केसर-पिस्ता व्हाइट चॉकलेट ट्रफल (Yummy Bite: Kesar-Pista White Chocolate Truffle)