सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज 'हीरामंडी' (Heeramandi) में अपनी परफॉर्मेंस के लिए बहुत तारीफें बटोर रही हैं. उनका कैरेक्टर फरदीन (Fardeen of Heeramandi) लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. इस सक्सेस को एंजॉय कर रहीं सोनाक्षी एक के बाद एक कई इंटरव्यूज दे रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि रेखा (Rekha) ने हीरामंडी में उनकी एक्टिंग की बहुत तारीफ की और वो उनके काम से इतनी खुश हो गईं कि खुद को सोनाक्षी की दूसरी मां बता दिया. रेखा ने ऐसा क्यों कहा, आइए जानते हैं.
हाल ही में 'हीरामंडी' (Heeramandi) का स्पेशल प्रीमियर रखा गया था जहां रेखा भी पहुंची थीं. वहां हीरामंडी में सोनाक्षी की एक्टिंग देखने के बाद रेखा ने सोनाक्षी ( Sonakshi Sinha in Heeramandi) के परफॉर्मेंस के लिए दिल खोलकर तारीफ की और सोनाक्षी के बारे में कुछ ऐसा कह दिया कि वो खुद हैरान रह गई.
रेखा ने वहां खुद को सोनाक्षी की दूसरी मां कहा. सोनाक्षी ने कहा, "रेखा जी मेरे परफॉर्मेंस से बहुत इंप्रेस्ड थीं. उन्होंने मेरी मां से कहा कि वह मेरी दूसरी मां हैं. इसके बाद जब मैं और मेरी मां वहां थे, तो उन्होंने मेरी मां से कहा- ये मेरी बेटी है, आपकी बेटी नहीं." सोनाक्षी ने बताया कि रेखा उनसे बेहद प्यार करती हैं और उनका कॉम्प्लीमेंट देना उनके लिए बहुत बड़ी बात है.
सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, "उनके शब्द मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं, क्योंकि आप जानते हैं कि वह खुद अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक्स और खूबसूरती के लिए भी किस कदर मशहूर हैं. वे दीवा हैं. जब रेखाजी आपकी तारीफ करती हैं, तो इससे शानदार कुछ हो ही नहीं सकता."
बता दें कि 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में सोनाक्षी ने फरीदन और उसकी मां रेहाना का डबल रोल किया है और उनकी एक्टिंग की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं. संजय लीला भंसाली की वेबसीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा ,संजीदा शेख फरदीन खान और शेखर सुमम जैसे कलाकार शामिल हैं. उनकी इस वेब सीरीज को मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहे हैं.