Close

रिलायंस Jio ने लॉन्च किया इंडिया का सबसे सस्ता 4G इंटेलीजेंट स्मार्टफोन (Reliance Launches Its New 4G Jio Free Smartphone)

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड की 40वीं एन्‍युअल जनरल मीटिंग में मुकेश अंबानी ने जियो फोन से जुड़ी कई अहम् घोषणाएं की. जियो का यह 4G फीचर वाला फोन भारत का सबसे सस्ता फोन होगा. इसे इंडिया का इंटेलिजेंट स्मार्टफोन नाम दिया गया है. बिना कीबोर्ड प्रेस किए केवल आवाज़ पर ये फोन ऑपरेट करेगा और 22 भाषाओं को सपोर्ट करेगा. इस मौक़े पर मुकेश अंबानी ने मां कोकिलाबेन और पिता धीरू भाई अंबानी को धन्यवाद दिया. कोकिलाबेन इस मौक़े पर भावुक हो गईं.
ये भी पढें: स्लो फोन को सुपरफास्ट बनाने के 5 स्मार्ट ट्रिक्स
इंडिया के स्मार्टफोन के ख़ास फीचर्स इंटेलिजेंट स्मार्टफोन के बारे में ये अहम् बातें जान लें
  • यह फोन जियो कस्टमर्स को मुफ्त में मिलेगा, लेकिन इसे मिस यूज़ से बचाने के लिए यूजर को 1500 रुपए का सिक्योरिटी डिपोज़िट देना होगा, जो 3 साल बाद रिफंडेबल होगा.
  • 15 अगस्त से इसका ट्रायल शुरू होगा.
  • 24 अगस्त से इसकी प्री बुकिंग शुरू होगी. प्री बुक करने वाले ग्राहकों को सितंबर 2017 से फोन मिलना शुरू हो जाएगा.
  • 153 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा.
  • लाइफ टाइम फ्री डेटा वॉइस कॉलिंग की भी सुविधा.
  • यह फोन पूरी तरह से मेड इन इंडिया होगा.
  • जियो फोन पर दो दिन का टैरिफ प्लान 24 रुपये का होगा और हफ़्ते भर का प्लान 54 रुपये का होगा.
  • यह फोन 22 भाषाओं को सपोर्ट करेगा.
  • बिना कीबोर्ड को प्रेस किए केवल आवाज़ पर भी इस फोन को ऑपरेट किया जा सकेगा.
  • फोन में #5 बटन दबाए रखने पर यह इमर्जेंसी मैसेज भेज देगा.
  • इसमें जियोफोन टीवी केबल होगा, जो इसे सभी स्मार्ट और गैर स्मार्ट टीवी से जोड़ देगा.
    ये भी पढें: अब ऐप से बन सकते हैं रिश्ते बेहतर
    ये भी पढें: 7 वेडिंग ऐप्स से आसान बनाएं 7 फेरों का सफ़र

Share this article