बॉस लेडी रूबीना दिलैक जबसे बिग बॉस जीती हैं तभी से उनकी पॉप्युलैरिटी में काफ़ी इज़ाफ़ा हुआ है, हालाँकि वो पहले से ही काफ़ी पॉप्युलर हैं और टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस हैं. अब रूबीना फ़िल्म अर्ध के ज़रिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फ़िल्म में वो हितेन संग नज़र आनेवाली हैं. लेकिन इस बीच फ़िल्म के सेट्स से ऐसी खबरें आ रही हैं कि रूबीना ने ऐसी डिमांड रखी कि उसके पूरा न होने तक वो 45 मिनट तक अपनी कार में ही बैठी रहीं और बाहर ही नहीं आई.
टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़ रूबीना ने डबल डोर वैनिटी वैन की डिमांड की ताकि उनका स्टाफ़ भी उनके साथ रह सके. रूबीना के लिए सिंगल डोर वैनिटी मंगाई गई थी लेकिन उन्होंने डबल डोर की मांग रखी और तब तक अपनी कार से नहीं उतरीं जब तक कि उनकी मांग पूरी न हो सकी. सिंगल डोर वैनिटी को वापस भेज उनके लिए डबल डोर वैनिटी मंगाई गई. रूबीना 8 बजे शूटिंग के लिए पहुंची थीं पर डबल डोर वैनिटी न आने तक वो कार में ही शूटिंग रोक कर बैठी थीं और 8:45 पर डबल डोर वैनिटी आ जाने पर वो बाहर आई.
जब से फ़िल्म शुरू हुई है रूबीना के बढ़ते नख़रों और तेवरों की खबरें आ रही हैं और जब रूबीना से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि इस न्यूज़ को और रोचक बनाने के लिए ये भी जोड़ दें कि रूबीना को शूटिंग की लोकेशन पसंद नहीं, क्योंकि ये स्लम एरिया है और रूबीना शूटिंग छोड़ कर सेट से ही चली गई.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबरों के मुताबिक़ शूट को इस तरह से मॉडिफाई करना पड़ा ताकि इसमें समय बर्बाद न हो, शूटिंग के दौरान कुछ ही सीन और फोटो सेशन ही हो पाए. फिल्म की शूटिंग मुंबई के मोहम्मद अली स्टूडियो मालवाणी में चल रही है और रूबीना के साथ हितेन तेजवानी भी मुख्य भूमिका में नज़र आनेवाले हैं.
जब रूबीना के बढ़ते नख़रों के बारे में फिल्म के निर्देशक पलाश मुच्छल से पूछा गया तो उन्होंने रूबीना का बचाव करते हुए कहा कि रूबीना वैनिटी के कारण नहीं, बल्कि बाहर हो रही बारिश की वजह से कार से नहीं उतरीं. बतौर निर्देशक पलाश की भी ये पहली फ़िल्म है.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)