जब भी हम किसी बॉलीवुड या टीवी एक्ट्रेसके बारे में सोचते हैं तो ख़यालों में जो उनकी तस्वीर उभरती है वो होती है गोरी, निखरी, स्लिम-ट्रिम बॉडीवाली और हर तरह से परफेक्ट स्किन और हुस्न की मलिका वाली. लेकिन अब वक्त बदल गया है और ख़ूबसूरती के पैमाने को लेकर लोगों को अपनी सोच भी बदल लेनी चाहिए.
नक़ली और एडिटेड तस्वीरें असली खूबसूरती नहीं है, बल्कि नेचुरल ब्यूटी और असली तस्वीरें ही आपके टैलेंट और कॉन्फ़िडेन्स को बयान करती हैं. अपनी इसी सोच को ज़ाहिर करने के लिए कुछ एक्ट्रेसेस ने बड़े ही कॉन्फ़िडेन्स के साथ अपने अंडरआर्म हेयर और आर्मपिट को बिना फोटोशॉप के फ्लॉन्ट किया और अपनी अनएडिटेड पिक्चर्स सोशल मीडिया पर पोस्ट की.
हाल ही में मेट गाला में मेट गाला 2021 में पॉप सिंगर मैडोना की बेटी लौर्डेस लियॉन ने रेड कार्पेट पर अपने आर्मपिट हेयर को पूरी दुनिया के सामने बड़े ही कॉन्फ़िडेन्स के साथ फ्लॉन्ट किया. उनकी इस अदा ने खलबली मचा दी और उनकी तस्वीरें तेज़ी से वायरल हो चुकी हैं. इतना ही नहीं उन्होंने बोल्ड पोज़ भी दिए और अपनी जीभ निकालकर अपना आत्मविश्वास भी दिखाया. बोल्ड- सेक्सी ड्रेस में बग़ल के बालों को इतने आत्मविश्वास से शो ऑफ़ करना सभी के लिए चर्चा का विषय बन गया और उनके आत्मविश्वास की भी सभी तारीफ़ कर रहे हैं.
इसी तरह कुछ बॉलीवुडऔर टीवी एक्ट्रेसेस भी हैं जिन्होंने बिना एडिट किए अपने बिना शेव किए हुए अंडर आर्म्स को आत्मविश्वास से दिखाया, लेकिन सभी लोगों ने उन पर पॉज़िटिव कमेंट्स नहीं दिए. लोगों ने कहा इनका अंडर आर्म इतना डार्क है, किसी ने कहा ये मुझे अच्छी लगती थी लेकिन ये देखने के बाद अब नहीं…
जेनिफ़र विंगेट ने अपनी ये पिक्चर पोस्ट की तब लोगों ने तारीफ़ भी की लेकिन कुछ को ये नहीं भाया.
जेनि की ये तस्वीर काफ़ी लोगों को पसंद आई लेकिन वहीं ऐसे भी लोग हैं जिनकी मानसिकता वही कि वही है…
फैंस का कहना था कि वो भी हमारी तरह इंसान ही हैं और नैचरल रहना ग़लत नहीं.
कल्की ने लॉकडाउन 2020 के दौरान अपने पार्टनर के साथ अनशेव्ड आर्मपिट की तस्वीर पोस्ट कर स्ट्रॉंग मेसेज भी दिया. उन्होंने लिखा- ऐसा कोई हो जिसके साथ आप शरीर के बाल बढ़ा सकें…
इस तस्वीर में उनके पार्टनर के भी आर्मपिट हेयर नज़र आ रहे हैं और कल्की के भी. उन्होंने हैशटैग में लिखा भी है कि ऐसे रहना उन्हें अच्छा लग रहा है…
लोगों के कमेंट्स मिक्स थे इसमें भी-
बोल्ड और सेक्सी मलाइका ने भी अपनी एक बिहाइंड द सीन्स की पिक्चर पोस्ट की थी जिसमें उनके अंडर आर्म हेयर शेव्ड नहीं थे.
मलाइका पहले भी अपने स्ट्रेच मार्क्स को फ़्लॉन्ट करने का साहस कर चुकी हैं.
लोगों की मानसिकता खूबसूरती को लेकर अब भी ज़्यादा नहीं बदली और वो ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़े लोगों को हमेशा परफेक्ट या पिक्चर परफेक्ट ही देखना ज़्यादा पसंद करते हैं, वो भी ख़ासतौर से हमारे देश में, लेकिन वो इस बीच ये भूल जाते हैं कि वो भी हमारी तरह इंसान हैं और इस इंडस्ट्री में होकर भी ऐसी अनएडिटेड पिक्चर पोस्ट करना बेहद साहसिक कदम है और उनके आत्मविश्वास को भी सलाम है.
Photo Courtesy: Instagram/Social Media