सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती ड्रग्स मामले गिरफ्तार हो चुकी हैं. रिया की जमानत की अर्जी भी खारिज हो चुकी है. रिया इस समय मुंबई के भायखला जेल में 14 दिन की जुडीशियल कस्टडी में हैं. NCB द्वारा रिया से पूछताछ जारी है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दबाव डालने पर रिया ने ड्रग्स लेने की बात कबूल की है, साथ हो ड्रग्स मामले में कई बड़े नामों का खुलासा भी किया है. रिया चक्रवर्ती ने ड्रग्स मामले में NCB के सामने अब तक जो सबसे बड़ा नाम लिया है, वो है सारा अली खान. रिया ने सारा के अलावा अब तक इन पांच लोगों का नाम लिया है और अभी कई बड़े नाम सामने आने बाकी हैं.
रिया चक्रवर्ती ने NCB को दी बॉलीवुड के 25 नामों की लिस्ट
रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी बॉलीवुड के कई दिग्गजों पर भारी पड़ने वाली है. बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने NCB को बॉलीवुड के 25 नामों की लिस्ट दी है, जो कहीं न कहीं ड्रग मामले में शामिल हैं. अब तक ये 5 नाम सामने आए हैं, जिनमें सबसे बड़ा नाम सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान का है. इसके अलावा रिया चक्रवर्ती ने NCB को एक्ट्रेस व मॉडल रकुल प्रीत सिंह, डिजाइनर सिमोन खंबाटा, सुशांत सिंह राजपूत की दोस्त और रेनड्रॉप मीडिया की फाउंडर और डायरेक्टर रोहिणी अय्यर और फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम मुकेश छाबड़ा का नाम भी बताया है.
अभी 20 लोगों का नाम आना बाकी है
एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती ने 20 पन्नों का बयान दिया है, जिसमें अब तक सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, सिमोन खंबाटा, रोहिणी अय्यर और मुकेश छाबड़ा का नाम सामने आया है. NCB जल्द ही इन लोगों से कार्रवाई कर सकती है. साथ ही रिया चक्रवर्ती की लिस्ट के बाकी 20 लोगों के नामों का खुलासा भी जल्दी ही होने वाला है, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े नाम होने का अंदेशा है.