Close

राइस कॉर्नर: मिंट राइस (Rice Corner: Mint Rice)

घर आए मेहमानों के लिए फटाफट कुछ खास बनाना चाहते हैं, तो मिंट राइस बेस्ट ऑप्शन है- सामग्री: मसाला पेस्ट के लिए:
  • 1-1 गड्डी पुदीना और हरा धनिया
  • 5 कलियां लहसुन की
  • 1 इंच अदरक का टुकड़ा
  • 2 हरी मिर्च
  • 1 प्याज (कटा हुआ)
  • 2 टेबलस्पून नारियल (कद्दुकस किया हुआ)
  • 1 स्टार फूल
  • 2 हरी इलायची
  • 5-5 साबुत कालीमिर्च और लौंग
  • दालचीनी का एक टुकड़ा
  • आधा कप पानी
पुलाव के लिए:
  • 1 कप बासमती चावल (20 मिनट तक भिगोए हुए)
  • 2 टेबलस्पून घी
  • 1 टीस्पून जीरा
  • 1 तेजपत्ता
  • 10 काजू
  • 1-1 प्याज़ और टमाटर (दोनों कटे हुए)
  • आधा-आधा आलू, गाजर और शिमला मिर्च, 5 फ्रेंच बीन्स (सभी छोटे टुकड़ों में कटे हुए)
  • 2 टेबलस्पून हरी मटर
  • 2 कप पानी
  • नमक स्वादानुसार
विधि:
  • मसाला पेस्ट की सारी सामग्री को मिक्सी में पीसकर बारीक़ पेस्ट बना लें.
  • प्रेशर कुकर में घी गरम करके जीरा, काजू, प्याज और तेजपत्ता डालकर खुशबू आने तक भून लें.
  • टमाटर डालकर नरम होने तक पकाएं.
  • सारी सब्ज़ियां और पिसा हुआ मसाला पेस्ट मिलाकर 2 मिनट तक भून लें.
  • भिगोए हुए बासमती चावल, 2 कप पानी और नमक डालकर 2 सीटी आने तक पकाएं.
  • मिंट राइस को रायते के साथ सर्व करें.

Share this article