बॉलीवुड से एक और गुड न्यूज आ रही है. यामी गौतम (Yami Gautam) और आदित्य धर (Aditya Dhar) के बाद बॉलीवुड के एक और पॉपुलर कपल के घर गुड न्यूज आनेवाली है. गुड्डू भइया अली फजल (Ali Fazal) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) भी जल्दी ही पैरेंट्स बननेवाले हैं. उनके घर भी नन्हीं किलकारियां गूंजनेवाली हैं. कपल ने आज सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है.
अली फजल और ऋचा चड्ढा शादी के दो साल बाद माता पिता (Richa Chadha and Ali are expecting their first baby) बननेवाले हैं और उन्होंने बड़े ही मजेदार अंदाज में सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी अनाउंस की है. कपल ने सोशल मीडिया पर प्यारी सी पोस्ट शेयर की है. कपल ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, एक छोटी सी धड़कन हमारी दुनिया की सबसे बड़ी आवाज बनने जा रही है. इसके अलावा उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें 1+1=3 लिखा है और बताया है कि वो दो से तीन होने जा रहे हैं.
कपल ने जैसे ही ये अनाउंसमेंट की, उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं और लगातार अपने गुड्डू भइया को पापा बनने की बधाई दे रहे हैं और उन पर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं.
बता दें कि अली फजल और ऋचा चड्ढा ने 2020 में लॉकडाउन में शादी का फैसला किया था, लेकिन तब कोविड की वजह से उनकी शादी नहीं हो पाई. इसके बाद 6 अक्टूबर, 2022 को फैमिली और फ्रेंड्स के बीच ग्रैंड वेडिंग करने का फैसला किया. इन्होंने पहले दिल्ली में प्री-वेडिंग सेरेमनी की थी.=उसके बाद लखनऊ में शादी की थी. इसके बाद मुंबई में वेडिंग रिसेप्शन भी होस्ट किया था. अब कपल शादी के तीन साल बाद पैरेंट्स बनने जा रहे हैं.