Close

कंडोम न इस्तेमाल करने के बहाने, आपका बहाना क्या है? (Ridiculous Excuses By Men For Not Using Condoms)

आज भी हमारे देश में ज़्यादातर लोग सेक्स में कंडोम को उतना महत्व नहीं देते, जितना देना चाहिए. कंडोम न स़िर्फ अनचाहे गर्भ से बचाता है, बल्कि यौन रोगों से भी बचाता है. यह सब जानते हुए भी बहुत से लोग इसके इस्तेमाल से कतराते हैं. ऐसे बहुत-से लोग है, जो इसे फ़िज़ूलख़र्ची मानते हैं. उन्हें लगता है कि एक ही पार्टनर से संबंध बनानेवालों को इसकी कोई ज़रूरत नहीं. इसकी लंबी फेहरिश्त है, जो इन्हीं की तरह इसे न इस्तेमाल करने के हज़ारों बहाने देते हैं. ऐसे ही कुछ बहानों के बारे में हम आपको बता रहे हैं.
- मुझे एसटीआई की फ़िक्र नहीं
कंडोम न इस्तेमाल करने का यह सबसे आम बहाना है. इन्हें ऐसा लगता है कि इन्हें एसटीआई नहीं होगा और अगर हुआ भी तो एंटीबायोटिक्स ले लेंगे. लेकिन आपको बता दें कि कंडोम भी आपको सभी एसटीआई से सुरक्षित नहीं कर पाता. कंडोम इस्तेमाल करने के बावजूद हर्पिस और सिफिलिस जैसी यौग रोगों से आपको सुरक्षित नहीं रख पाता यानी 98% ही एसटीआई से आपको सुरक्षित रखता है. अब आप ही सोचिए 100% ख़तरा मोल लेना सही है या 98% सुरक्षित रहना. आपकी सुरक्षा आपके हाथ में है. कंडोम इस्तेमाल करें और एसटीआई से बचें.
- पार्टनर इस्तेमाल करने के लिए दबाव नहीं डालती
यह भी एक और बहाना है, जो ज़्यादातर पुरुष बनाते हैं. वो अपनी पूरी ज़िम्मेदारी यह कहकर पार्टनर पर डाल देते हैं कि वो उन्हें कंडोम इस्तेमाल करने के लिए फोर्स नहीं करती, इसलिए वो ज़रूरी नहीं समझते. यहां बात दबाव डालने की होनी ही नहीं चाहिए, यह तो आपको समझना है कि आपको अपनी और अपने पार्टनर की सेहत का ख़्याल रखना है या नहीं. आप दोनों स्वस्थ रहेंगे, तभी अपनी सेक्स लाइफ एंजॉय कर पाएंगे, इसलिए बेवजह के बहाने छोड़िए और कंडोम इस्तेमाल करने को तवज्जो दीजिए.
- उसे फेंकना बहुत मुश्किल का काम है
इस्तेमाल के बाद कंडोम को संभालकर टिश्यू पेपर में लपेटकर डस्टबिन में डालना होता है, लेकिन अगर इसे भी अब आप बहाना बनाएंगे, तो हाइजीन का ख़्याल कैसे रखेंगे. ज़्यादातर लोगों को इस्तेमाल किए हुए कंडोम को उतारने में उकताहट होती है और फिर बेड से उठकर जाने में आलस भी आता है, इसलिए वो कंडोम इस्तेमाल ही नहीं करते. आप अपने बेड के बगल में ही एक छोटा-सा डस्टबिन रखें. रात को सोते समय टिश्यू पेपर का पैकेट साइड टेबल पर रखें. इस तरह आपको बेड से उठकर जाना भी नहीं पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: जानें वो 10 कारण जो आपको ऑर्गैज़्म से वंचित रख रहे हैं? (10 Reasons You’re Not Having An Orgasm)

- पार्टनर पिल्स लेती है
सर्वे में शामिल 40% लोगों ने कहा कि वो इसलिए कंडोम इस्तेमाल करने की ज़रूरत महसूस नहीं करते, क्योंकि उनकी पार्टनर बर्थ कंट्रोल पिल्स लेती है. ज़्यादातर लोग आज भी इसे गर्भनिरोधक की तरह ही इस्तेमाल करते हैं, जबकि यह उससे कहीं बढ़कर है. यह न स़िर्फ अनचाहे गर्भ से आपको बचाता है, बल्कि कई तरह के यौग रोगों से भी आपकी सुरक्षा करता है.
- फैमिली प्लानिंग नहीं करनी
यह भी एक बहुत अच्छा बहाना है कि फैमिली प्लानिंग नहीं करनी, इसलिए कंडोम इस्तेमाल नहीं करते. हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि कंडोम स़िर्फ प्रेग्नेंसी रोकने के लिए नहीं है, बल्कि यह एसटीआई से भी आपको सुरक्षित रखता है. जहां तक बात प्रेग्नेंसी की है, तो महीने के कुछ दिनों में ही आपकी पार्टनर फर्टाइल होती है, जब कंसीव करने की संभावना होती है, उसके अलावा बाकी के दिनों में आप कंडोम इस्तेमाल कर सकते हैं.
- पार्टनर का इंट्रेस्ट चला जाता है
कुछ लोग यह भी बहाना बनाते हैं कि कंडोम पहनने में इतना समय लग जाता है कि तब तक पार्टनर का इंट्रेस्ट चला जाता है. ऐसे में दोबारा उसे मूड में लाना बहुत मुश्किल हो जाता है और यही कारण है कि मैं कंडोम नहीं पहनता. अब यह क्या बात हुई भला? कंडोम पहनने में स़िर्फ कुछ सेकंड्स लगते हैं, ऐसे में इंट्रेस्ट ख़त्म होने का सवाल ही नहीं उठता, तो ये फ़ालतू के बहाने छोड़िए और कंडोम इस्तेमाल करना शुरू करें.

- अनीता सिंह

यह भी पढ़ें: माथे पर क्यों किस करते हैं पार्टनर्स? (What It Means When Partner Kisses On Forehead?)

Share this article